बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला 19 साल बाद पकड़ाई
तकनीकि टूल्स की मदद से आरोपी महिला तक पहुंची सीबीआई। इंदौर से पकड़ी गई महिला। इंदौर : सीबीआई ने 8 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी महिला को 19 साल बाद इंदौर से गिरफ्तार किया। इसके लिए सीबीआई ने हाईटेक इमेज टूल्स का इस्तेमाल किया। महिला की पहचान करने के बाद इंदौर में उसे ढूंढकर गिरफ्तार किया गया। ये था मामला:- एक अगस्त 2006 को सीबीआई ने बीएसएफबी बेंगलुरु में रामानुजम मुथुरामलिंगम शेखर एमडी, मेसर्स इंडो मार्क्स प्राइवेट और पढ़े