सानंद न्यास के बा श्री काले स्मृति युवा पुरस्कार से सम्मानित होंगे सोहम पटवर्धन
इन्दौर : सानंद न्यास के उपक्रम फुलोरा के अंतर्गत दिनांक 30 मार्च 2025, रविवार को गुड़ी पड़वा उत्सव’ मनाया जाएगा।इस अवसर पर सानंद न्यास द्वारा स्थापित ‘सानंद डॉ. बा. श्री काळे स्मृति युवा पुरस्कार’ युवा क्रिकेटर सोहम पटवर्धन को दिया जायेगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथी होंगी सौ.आस्था गोडबोले – कार्लेकर, निदेशक दक्षिण मध्यक्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपूर ।सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत मिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि सांस्कृतिक क्षेत्र में अग्रगण्य संस्था सानंद न्यास अपने नियमित सदस्यों और पढ़े