रफी साहब जैसा कलाकार न कभी हुआ है और न होगा..
खुदा की नेमत थे स्व. मोहम्मद रफी साहब। स्टेट प्रेस क्लब के संवाद कार्यक्रम में बोले रफी साहब के सुपुत्र शाहिद रफी। इंदौर : कालजयी पार्श्व गायक स्व. मोहम्मद रफी के सुपुत्र शाहिद रफी का कहना है कि मो. रफी जैसे गायक बार – बार जन्म नहीं लेते। उनके जैसा गायक दूसरा न कोई हुआ है, न होगा। वे बेहद संजीदा, सरल, सहज और नेक इंसान थे। इतने बड़े कलाकार होने के बावजूद अहंकार उन्हें छू भी नहीं गया था। और पढ़े