मुंबई : IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। चेन्नई भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मैचों की मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी को खत्म होगा और इसके अगले दिन ही आईपीएल का ऑक्शन होगा।
बता दें खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी। 4 फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो यानि खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांसफर जारी रहेगा। टीमों से रिलीज किए गए खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ और किंग्स इलेवन पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
आईपीएल 2021 का ऑक्शन बेहद ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि लगभग सभी टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने तो अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को ही रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उन पर कौन सी टीम दांव लगाती है। ग्लेन मैक्सवेल जैसे टी- 20 स्पेशलिस्ट भी टीम से रिलीज कर दिये गए हैं।
IPL -2021 के लिए 18 फरवरी को लगेगी खिलाड़ियों पर बोली
Last Updated: January 28, 2021 " 10:35 pm"
Facebook Comments