राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर पूर्व मंत्री मिश्रा का तीखा पलटवार
शायराना अंदाज में दिया राहुल गांधी को जवाब। *बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का…*चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला” भोपाल : चुनाव आयोग, पर राहुल गांधी का एटम बम तो फुस्सी बम निकला। यह तो देश की जनता पहले ही समझ गई थी कि अगर सच में राहुल गांधी के पास सबूत होते तो वह सबसे पहले विदेश जाते फिर कोर्ट जाते। क्योंकि देश को बदनाम करने वह सबसे पहले विदेश ही जाते हैं। वैसे भी देश और पढ़े