वाशिगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंच गए हैं। भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। अमेरिका में पीएम मोदी अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सहित कई मल्टीनेशनल कंपनीज के CEO से भी मुलाकात करेंगे।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का ज़बरदस्त स्वागत ।
कोरोना संकट काल के बीच पहली बार पीएम मोदी की कोई बड़ी विदेश यात्रा हो रही है। गुरुवार सुबह (भारतीय समयानुसार) जब पीएम मोदी वाशिंगटन पहुंचे तब वहां अमेरिका में भारतीय राजदूत, अमेरिका के उच्चाधिकारी और भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सभी का शुक्रिया किया।
Facebook Comments