नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद मामले पर तुरंत सुनवाई की मांग की। जिसके बाद कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि मामले को सभी पक्ष आपस में सुलझाएं। जज की ओर से ये भी प्रस्ताव दिया गया कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट इसमें मध्यस्था को भी तैयार है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह एक संवेदनशील और भावनात्मक मुद्दा है और यह बेहतर होगा कि इस मुद्दे को मैत्रीपूर्ण ढंग से सुलझाया जाए। कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इसे सुलझाने के लिए सभी पक्ष सर्वसम्मति के लिए एक साथ बैठें।
Facebook Comments