असमय बारिश से बचाने के लिए अनाज को गोदाम में रखने की सशर्त अनुमति

  
Last Updated:  April 19, 2020 " 06:51 pm"

इंदौर : मंडी में पड़े अनाज को असमय हो रही बारिश से खराब होने से बचाने के लिए व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा से गुहार लगाई। उनका कहना था कि अनाज को डंकी व गीला होने से बचाने के लिए प्रशासन सहयोग प्रदान करें। इसपर नेमा ने कलेक्टर से इस संदर्भ में बात की। कलेक्टर ने व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तीन व्यापारियों की समिति बनाई। जिसमें अनाज तिलहन व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मंत्री वरुण मंगल और व्यापारी प्रतिनिधि के रूप में भाजपा नगर कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल को लिया गया।उनसे कहा गया कि वे इस बात का ध्यान रखें कि मंडी में एक साथ भीड़ एकत्रित ना हो। प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण से बचते हुए पांच-पांच व्यापारियों को अपना अनाज गोडाउन में सुरक्षित रखने की मंजूरी दी। जब पांच व्यापारी अपना भंडारण सुरक्षित कर ले,उसके बाद ही अगले पांच व्यापारी अपना अनाज सुरक्षित रखने का कार्य करें। यह क्रम लगातार चलता रहेगा। जिसके कारण मंडी में एक साथ भीड़ इकट्ठी नहीं होगी और व्यापारियों का अनाज भी सुरक्षित हो जायेगा।
इस व्यवस्था पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष और प्रशासन का आभार माना है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *