आईएएस और महिला अधिकारी के फर्जी चैट स्क्रीन शॉट वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  
Last Updated:  February 15, 2024 " 07:22 pm"

अफसरों को निशाना बनाकर सरकार की छबि खराब करने वाले पकड़ाए।

कर्मठ अफसरों को बदनाम करने की थी कोशिश।

गरीब/अनपढ महिला से पैसे का लालच देकर लेता था फर्जी सिम।

मामले का मुख्य अभियुक्त रमनवीर अरोरा फरार।

भोपाल : एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का महिला अधिकारी के साथ कूटरचित, आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है, फर्जी चैट का साजिशकर्ता फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है, उसकी तलाश की जा रही है।

ये था मामला :-

सेडमेप भोपाल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर महिला अधिकारी द्वारा थाना क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि उनके एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सेक्रेटरी एवं कमिश्नर, एमएसएमई, सेक्रेटरी स्पोर्ट्स म.प्र शासन के बीच असत्य, मनगढंत एवं काल्पनिक आपत्तिजनक चैट का स्क्रीन शॉट उन्हें बदनाम करने एवं उनकी ख्याति को धूमिल करने की बदनीयती से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर प्रसारित किया जा रहा है।
उक्त फर्जी स्क्रीन शॉट से शिकायतकर्ता तथा उनके अधिकारी का कोई लेना- देना नहीं है ऐसे असामाजित तत्वों का पता लगाया जाकर उनके विरूध्द कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय एवं पुलिस उपायुक्त अपराध को अविलंब अज्ञात आरोपी का पता लगाक कडी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस उपायुक्त अपराध द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध के मार्ग दर्शन में थाना क्राइम ब्रांच की टीम गठित कर उसे तत्काल सक्रिय किया गया जिनके द्वारा आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकि साधनो/संसाधनों के आधार पर पता लगाया गया कि इंदौर के रहने वाले जावेद मोहम्मद पिता शफी मोहम्मद खान ने अपने सेठ रमनवीर सिंह अरोरा के कहने पर उक्त फर्जी कूटरचित स्क्रीन शॉट, एप के माध्यम से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। उसे क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा कडी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। मामले में फरार मुख्य आरोपी रमनवीर सिंह अरोरा की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी:-

01 जावेद मोहम्मद पिता शफी मोहम्मद खान उम्र 35 साल निवासी म.न 17 राजा मार्ग,धार हाल पता, म.न 249 सिल्वर नगर,मोहम्मद इसरार का मकान, गली नं 2 थाना खजराना इंदौर कक्षा -5 वीं अप.क्र.28/24 धारा 469,500 भादवि इजाफा धारा 201,204,471,120 बी भादवि।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *