आकर्षक वेशभूषा में सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरते हुए दी गई समूह गीतों की प्रस्तुति

  
Last Updated:  July 24, 2023 " 08:45 pm"

सानंद मराठी समूह गीत स्पर्धा में 48 समूहों ने की शिरकत।

इन्दौर : सानंद मराठी समूह गीत स्पर्धा का आयोजन यू. सी. सी. ऑडिटोरियम, (दे. अ. वि. वि. परिसर, खंडवा रोड, इंदौर) में किया गया। स्पर्धा का शुभारंभ वैभव ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।स्पर्धा में बच्चों ने उमंग और उत्साह के साथ गीत संगीत की अनूठी दावत पेश की।

पारंपरिक वेशभूषा के साथ प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक विरासत की पेश की अनूठी छटा।

समूह गीत स्पर्धा में पारंपरिक वेषभूषा में प्रस्तुतियां देकर सांस्कृतिक विरासत की लुभावनी छटा पेश की। नौवारी लुगड पहने नन्ही बालिकाएँ जब पूजा की थाली हाथ में लेकर गीत प्रस्तुत कर रही थी तब मानो ऐसा लग रहा था कि सारा सभागार ही मंदिर के रूप में परिवर्तित हो गया है, दूसरी ओर राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत गीतों ने भी समा बांधा।

विभिन्न समूहों में संपन्न हुई इस सानंद मराठी समूह गीत स्पर्धा के निर्णायक थे गांधार राजहंस, संतोष अग्निहोत्री, अनंत पुरंदरे, सौ.रसिका गावडे, प्रमोद बेहेरे, प्रकाश रिंगे, रचना शर्मा पुराणिक, स्वरांश पाठक और मिलिंद शुक्ल।

अतिथि व निर्णायकों का स्वागत श्रीनिवास कुटुंबळे, जयंत भिसे, सारंग लासुरकर, यश एरंडोलकर ने किया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन सौ. मेधा खिरे, सानंद मित्र यशस्वी मुळे एवं कृतिका निखाडे ने किया। आभार जयंत भिसे ने माना। कुल 48 समूहों ने स्पर्धा में अपनी प्रस्तुतियां दी।

ये रहे विजेता :- 👇

क्षेत्रीय बालगट ।

प्रथम स्थान : शुभांगी चिखलीकर,द्वितीय स्थान : विश्वेश शिधोरे,तृतीय स्थान : कुमारी गुरूषा दुबे,प्रोत्साहन : आकांक्षा वैद्य ।

शालेय बाल गट ।

प्रथम स्थान: लोकमान्य विद्या निकेतन सौ. आकांक्षा वैद्य,
द्वितीय स्थान : प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल विजयप्रताप उपाध्याय,
तृतीय स्थान : आइडियल इंटरनेशनल स्कूल जगदीश बारोट।

क्षेत्रिय तरुण गट ।

प्रथम स्थान : विश्वेश शिधोरे,द्वितीय स्थान : सौ. कविता पेंढारकर, तृतीय स्थान : कुमारी पूर्वा कवठेकर ।

शालेय तरुण गट ।


प्रथम स्थान : चमेली देवी पब्लिक स्कूल श्याम चंचलानी,द्वितीय स्थान : प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल
श्रीमती तपस्या चतुर्वेदी,तृतीय स्थान:क्लॉथ मार्केट वैष्णव स्कूल माधवी गुर्जर, प्रोत्साहन प्रथम स्थान: दि ओमनी स्कूल विनया बागेईत, प्रोत्साहन द्वितीय स्थान: तीरथबाई कालाचंद स्कूल श्रीमती वैशाली चौहान।

महाविद्यालयीन गट ।

प्रथम स्थान : शीतल होलकर, द्वितीय स्थान : सौ. वैभवी कुलकर्णी देशपांडे,तृतीय स्थान: विश्वेश शिधोरे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *