लाइटिंग व्यवस्था भी होगी बेहतर।
सांसद शंकर लालवानी ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए की मदद का किया ऐलान।
इंदौर : शहर के पत्रकार साथियों की 63 वर्ष पुरानी संस्था इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार को अधिक सुविधाजनक बनाने के क्रम में नए एसी लगाने का निर्णय लिया गया है। सांसद शंकर लालवानी ने इस काम में मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है। रविवार को आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में सांसद लालवानी ने विधिवत पूजा – अर्चना और आरती कर इस कार्य का शुभारंभ किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी,महासचिव हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी और दीपक कर्दम, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित कार्यकारिणी सदस्य और पत्रकार साथी इस दौरान मौजूद रहे। लाइट व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी देंगे मदद। सांसद शंकर लालवानी ने इस मौके पर कहा कि पत्रकार साथियों की मदद के लिए वे सदैव तत्पर हैं।प्रेस क्लब के हॉल में नए एसी लगने से यहां होनेवाले कार्यक्रमों में दर्शक – श्रोताओं को सुकून का अहसास होगा। उन्होंने अपनी ओर से पहल करते हुए कहा कि हॉल की रोशनाई में भी सुधार की जरूरत है, ऐसे में वे नई लाइटिंग व्यवस्था के लिए भी सांसद निधि से मदद मुहैया कराएंगे। उन्होंने इस सिलसिले में प्रस्ताव बनाकर भेजने का आग्रह प्रेस क्लब के पदाधिकारियों से किया। इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने सांसद लालवानी का शब्दपुष्प और हार से सांसद लालवानी का स्वागत करते हुए सांसद निधि से उनके द्वारा नए एसी के साथ लाइटिंग व्यवस्था में भी मदद की पहल करने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने सांसद लालवानी को बताया कि राजेंद्र माथुर हॉल का साउंड सिस्टम भी नया लगा दिया गया है, जिससे कार्यक्रम के आयोजकों को दिक्कत न हो और दर्शक भी साउंड की बेहतर क्वालिटी का मजा ले सकेंगे। अंत में आभार प्रदीप जोशी ने माना।