इंदौर : ई-एफआईआर से प्राप्त शिकायतों पर, इंदौर पुलिस द्वारा लागातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा ई-एफआईआर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर, वाहन चोर को गिरफ्त में लिया गया है। आरोपी से एक मोटर साइकिल करीब 35 हजार रुपए कीमत की जब्त की गई है।
थाना प्रभारी क्षिप्रा गिरिजा शकंर महोबिया ने ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर कार्य हेतु लगाया था। टीम ने मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना क्षिप्रा के अपराध क्रमांक 398/21 धारा 379 भादवि में वांछित आरोपी को धर दबोचा। उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स जब्त की गई। आरोपी का नाम पिंटू पिता गोपाल प्रजापत उम्र 35 वर्ष निवासी 187 महादेव नगर थाना राजेंद्र नगर हाल मुकाम ग्राम राऊ खेड़ी जिला इंदौर बताया गया है। उससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।