उर्जोत्सव में तकनीक, कला, साहित्य और संस्कृति की पेश की गई अनूठी बानगी

  
Last Updated:  April 3, 2025 " 07:25 pm"

पीआईईएमआर के छात्र – छात्राओं ने अपने तकनीकि कौशल का किया प्रदर्शन।

गीत, संगीत पर झूमें विद्यार्थी और शिक्षक।

हास्य व्यंग्य की रचनाओं पर जमकर लगे ठहाके।

इंदौर : प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIEMR), इंदौर के प्रतिष्ठित वार्षिक उपक्रम ऊर्जोत्सव 2025 का आयोजन जोश – खरोश के साथ किया गया। यह उत्सव छात्रों की प्रतिभा, नवाचार और तकनीकि उत्कृष्टता को प्रदर्शित करने का सशक्त मंच बना। संस्थान के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे के मार्गदर्शन में, संस्थान का परिसर सांस्कृतिक, तकनीकि और खेल गतिविधियों की ऊर्जा से सराबोर रहा।

तकनीकि उत्कृष्टता का प्रदर्शन।

तकनीकि उत्सव, जिसका नेतृत्व डॉ. चारू वी. वर्मा ने किया, में कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं और तकनीकि सत्रों की समृद्ध श्रृंखला प्रस्तुत की गई। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों की तकनीकि दक्षता को बढ़ाना और उन्हें नवीनतम तकनीकि प्रवृत्तियों से अवगत कराना था।

सांस्कृतिक समागम का जादू।

प्रो. कीर्ति पटवर्धन के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव में छात्र – छात्राओं को अपनी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिला।इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया।

“स्वरग” के तहत अंतर-कॉलेज संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें एसकेआईटीएम, पीआईएमआर-यूजी, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, संस्कार कॉलेज, सिका कॉलेज,अरबिंदो कॉलेज और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्योपुर के प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी सिंगर और कंपोजर श्रेया जैन ने अपने बैंड के साथ शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

“टेक ऑन ताल” नामक अंतर-कॉलेज नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें वैष्णव कॉलेज, एमआईटी उज्जैन और एक्रोपोलिस के प्रतिभागियों ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन प्रसिद्ध नृत्य गुरु प्रिया गोखले और अक्षय पोटले ने किया।

काव्य संध्या और सम्मान समारोह।

प्रो. साधना तिवारी के निर्देशन में आयोजित कवि सम्मेलन ने साहित्य प्रेमियों को स्तरीय और हास्य – व्यंग्य से भरपूर कविताओं की सौगात दी। इस सम्मेलन में प्रतिष्ठित कवि हीरामणी वैष्णव,सोनल जैन, गौरव साक्षी और एकाग्र शर्मा की उपस्थिति रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शैक्षणिक और खेल क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

पीआईईएमआर के वरिष्ठ निदेशक डॉ. मनोजकुमार देशपांडे ने प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन ध्यक्ष डॉ. डेविश जैन और इंजीनियर केतन जैन के मार्गदर्शन व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *