एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नंदलालपुरा उद्यान का लोकार्पण

  
Last Updated:  July 28, 2023 " 06:57 pm"

क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया लोकार्पण।

आकाश ना सिर्फ़ दिखने में बल्कि काम करने में भी सबसे स्मार्ट: महापौर भार्गव।

क्षत्रिय खटिक समाज के आराध्य राजा खट्वांग के नाम से होगा उद्यान।

इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में सबसे आकर्षक और स्मार्ट गार्डन, नंदलालपुरा गार्डन को बनाया गया है। इसे हमने बहुत अच्छे तरीके से डिजाइन करके बनाया है। उद्यान में अहिल्या दरबार भी बनाया गया है। राजवाड़ा क्षेत्र में बहुत ही जल्द गाड़ियों की पार्किंग की समस्या भी दूर होगी क्योकि बेसमेंट में बनी पार्किंग की सौगात भी जल्द ही आम जन को मिलेगी। विधानसभा की महिलाएं स्वास्थ्य के लिए चिंतित और सदैव जागरूक रहती हैं इसलिए नंदलालपुरा में अत्याधुनिक गार्डन बनाया गया है।विधानसभा 3 में बच्चों को भी उच्च कोटि की शिक्षा मिल सके इसके लिए हमने स्कूल में आधुनिक कंप्यूटर लैब दी, इसकी मॉनिटरिंग के लिए पूरी विधानसभा में दो – दो कार्यकताओं की नियुक्ति भी होगी जिसमें कार्यकताओं को शिक्षा प्रहरी का नाम दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर विकसित करने के लिए तेजी से कार्य कर रहे है,संजीवनी क्लिनिक भी बहुत जल्द हरसिद्धि में शुरू किया जाएगा,वो 42 लाख की लागत से बन रहा है।

ये बात विधायक आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 में विकास पर्व पर आयोजित वार्ड 59 में नंदलालपुरा उद्यान का लोकार्पण सहित अन्य 2 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन करते हुए कही।

महाराजा खटवांग के नाम पर होगा उद्यान।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से महाराजा खटवांग के नाम पर नंदलालपुरा उद्यान का नाम रखने की मांग की। जिसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मान ली।

विधायक विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 के लिए सबसे ज्यादा विकास कार्य मंजूर कराए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि 4 साल में सबसे ज्यादा कार्य नगर निगम से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मंजूर कराए हैं, वे ना सिर्फ़ दिखने में सबसे स्मार्ट है बल्कि काम में भी सबसे स्मार्ट है। इंदौर का विकास लगातार जारी है, हरियाली को भी इंदौर में नंबर वन बनाना है, नंदलालपुरा उद्यान को बहुत ही सुंदर बनाया गया है। यह गार्डन खटीक समाज के राजा महाराजा खटवांग के नाम से जाना जाएगा।

आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि विधानसभा 3 में विधायक आकाश विजयवर्गीय तेज गति से विकास कार्य कर रहे हैं, बहुत ही कम समय में सर्वाधिक लोकप्रियता विधायक विजयवर्गीय ने हासिल की है।

एक करोड़ की लागत से निर्मित किया गया है उद्यान।

इसके पूर्व विधानसभा 3 में 1 करोड़ की लागत से निर्मित नंदलालपुरा उद्यान का लोकार्पण महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा के साथ विधायक आकाश विजयवर्गीय ने किया। इस खूबसूरत उद्यान में कलाकारों द्वारा अहिल्या दरबार भी बनाया गया है चमचमाती रोशनी में यह बेहद सुंदर दिखाई देता है।
शहर के व्यस्ततम क्षेत्र में इस उद्यान के बनने से यहां के रहवासियों को बड़ी सौगात मिली है। मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक की वजह से आस पास के रहवासियों को पैदल घूमने के लिए व्यवस्थित जगह नही मिलती थी, किंतु अब यहां लोग सुबह भ्रमण के लिए भी आ सकेंगे।

उद्यान के नीचे बनाया बेसमेंट पार्किंग।

नंदलालपुरा उद्यान के नीचे बेसमेंट पार्किंग बनाई गई है इसमें अब 500 गाड़ियां पार्क हो सकेंगी। जल्दी ही इसे संचालित किया जाने लगेगा।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड 59 में विकास पर्व के तहत दोपहर में सबसे पहले शासकीय विद्यालय बख्शी गली में कंप्यूटर मय फर्नीचर के वितरण किया। उसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय ने मराठी स्कूल बख्शी गली में सीमेंट की सड़क और नंदलालपुरा सब्जी मंडी जोशी कॉम्पलेक्स पर सड़क का भूमिपूजन किया। जिसकी लागत 23 लाख रुपए है।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कायाकल्प अभियान के तहत रेशम गली मार्ग के सीमेंटीकरण का भूमिपूजन किया। ये सड़क 40 लाख की लागत से बनेगी।

इसके अलावा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने गौतमपुरा शासकीय विद्यालय के मरम्मत कार्य और गौतमपुरा चंद्रभागा एसटीपी सामने हाईमास्क स्थापना कार्य का भी भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 22 लाख रुपए है।विधायक आकाश विजयवर्गीय ने क्षेत्र में रहवासियों के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी वादा किया।

बता दें कि विधानसभा 3 में अभी तक दो हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों सौगात विधायक विजयवर्गीय ने दी है।

इस अवसर क्षेत्रीय पार्षद रूपाली अरुण पेंढारकर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *