अब मौत की वजह की मिलेगी सटीक जानकारी।
भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एम्स में पहली बार माइक्रोबायोलॉजी पोस्टमार्टम शुरू हुआ है। देश के 90 फीसदी राज्यों में पोस्टमार्टम की ऐसी नवीनतम सुविधा और तकनीक नहीं है। इस तकनीक से अब मौत की वजह की शत प्रतिशत सटीक जानकारी मिल सकेगी। भोपाल एम्स में पहली बार फॉरेंसिक हिस्टोपैथोलॉजी लैब भी शुरू की गई है। इस जांच से मौत के कारणों की सही जानकारी आसानी से मिल जाएगी। इससे पुलिस को उलझे हुए मामले सुलझाने में मदद मिलेगी। एम्स में इस लैब को शवगृह परिसर में स्थापित किया गया है। इससे फोरेंसिक मेडिसिन की क्षमताएं मजबूत होंगी।
Facebook Comments