इंदौर : पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में डॉ. पियाशी दत्ता एवं डॉ. लखन रघुवंशी द्वारा संपादित पुस्तक ‘डिजिटल एकेडेमिक्स: डेलीबरेशन्स ऑन हायर एजुकेशन इन इंडिया’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक भारत के विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कोर्सेस के विभिन्न आयामों पर विमर्श प्रस्तुत करती है। पुस्तक में ऑनलाइन शिक्षण में छात्र और शिक्षक को आने वाली समस्याओं के साथ ही उसके लाभ पर भी विषय विशेषज्ञों द्वारा शोध आधारित महत्वपूर्ण आलेख प्रकाशित किए गए हैं। सामाजिक विज्ञान, जनसंचार, विधि के साथ ही इंजीनियरिंग और प्रबंधन जैसे कोर्सेस को भी ऑनलाइन प्रभावी रुप से पढ़ाया जा सकता है इसकी रुपरेखा इस पुस्तक में प्रस्तुत की गई है। इसके साथ ही ऑनलाइन डिग्री में छात्र- शिक्षक की बदलती भूमिका और शिक्षक की अनुपस्थिति में छात्र के सर्वांगीण विकास जैसे गंभीर विषयों पर भी इस पुस्तक में विमर्श प्रस्तुत किए गए हैं। भारत और विश्व के कईं देशों ने कोविड के बाद से ही ऑनलाइन शिक्षण को अपनी प्राथमिकता बनाया है लेकिन भारत में डिजिटल डिवाइड और अन्य कारकों के चलते यह शिक्षण का लोकप्रिय माध्यम नहीं बन पाया है। प्रस्तुत पुस्तक में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में अध्यापन कर रहे विषय विशेषज्ञों ने अपने विषयों पर ऑनलाइन शिक्षण पर दस अध्याय लिखे हैं। पुस्तक का प्रकाशन प्रतिष्ठित प्रकाशक मणिपाल युनिवर्सल प्रेस द्वारा किया गया है।
पुस्तक का विमोचन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. डॉ. रेणु जैन एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. के. जी. सुरेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली नरगुंदे भी उपस्थित थी।