इंदौर : क्राइम ब्राँच इंदौर व थाना कनाडिया की संयुक्त कार्रवाई में दो सटोरिए गिरफ्तार किए गए।
सटोरियो से कुल 06 मोबाइल हैडसेट , 03 कैल्कुलेटर , नगदी 13350/- सहित लाखों रुपए की सट्टा पर्ची मौके से बरामद की गई। आरोपी विगत तीन माह से फ्लेट किराये से लेकर आँनलाइन सट्टा चला रहे थे। एक आऱोपी का थाना एरोड्रम में पूर्व का जुए/सट्टे का आपराधिक रिकॉर्ड भी पाया गया।
बिचौली मर्दाना में एक फ्लैट में चल रहा था सट्टा।
थाना कनाडिया क्षेत्र के बिचोली मर्दाना में देव 01 मल्टी के फ्लैट नम्बर 202 में अवैध रुप से सट्टा सचालित होने की सूचना पर अपराध शाखा व थाना कनाडिया की संयुक्त कार्रवाई की गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम अशोक पिता आनंद राव मराठा उम्र 50 साल नि. 202 देव मल्टी श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना, कनाडिया,इंदौर, राधेश्याम पिता माँगीलाल कुम्हार उम्र 59 साल नि. 202 देव मल्टी श्रीजी वैली बिचौली मर्दाना, कनाडिया,इंदौर बताए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना कनाडिया में पब्लिक गैंबलिंग act 1976, अपराध क्रमांक 531/21 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
आरोपियों से फ्लैट के संबंध में पूछने पर किराए का होना बताया। आरोपी आशोक द्वारा सट्टा गोलू भैय्या को देना बताया। आरोपियों से ग्राहकों के संबध में पूछताछ करने पर पीथमपुर , इंदौर , देवास , शाजापुर , मानपुर सट्टा लगाना बताया । आरोपियों द्वारा कल्याण , मिलन , मधुर ,टाइम (सभी मुम्बई ) का सट्टा फोन पर लिखा जाता था ।