तीसरी बार भी जमानत की कोशिश हुई नाकाम।
महू पुलिस ने नौलखा स्थित कार्यालय से पकड़ा, हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई प्रस्तावित थी।
इंदौर : बैंक के साथ मिलकर करोड़ों रुपये का घोटाला करने वाला आरोपी नवनीत गर्ग आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। महू पुलिस ने बुधवार सुबह इंदौर के नौलखा क्षेत्र स्थित पुखराज कॉरपोरेट ऑफिस पर दबिश देकर आरोपी नवनीत को गिरफ्तार किया। वह ऑफिस में आराम फरमा रहा था।
गौरतलब है कि नवनीत गर्ग की तीसरी अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई आगामी शुक्रवार को इंदौर हाईकोर्ट में प्रस्तावित थी। इससे पहले 17 मई 2025 को हाईकोर्ट और 17 अप्रैल 2025 को महू के द्वितीय अपर सत्र न्यायालय ने उसकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं।
फरियादी प्रवीण अग्रवाल दादू, निवासी नौलखा के अनुसार, नवनीत गर्ग ने अपने सहयोगियों दीपक मोटवानी और आशुतोष द्विवेदी के साथ मिलकर फर्जी फर्मों के माध्यम से करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया। इन कंपनियों का कोई वास्तविक व्यापार नहीं था, बल्कि केवल कागज़ों पर नकली लेन-देन दिखाकर बैंकों से करोड़ों रुपये निकाले गए और संदिग्ध ट्रांजेक्शनों को अंजाम दिया गया।
यह मामला थाना बड़गोंदा में FIR क्रमांक 153/2023 के तहत दर्ज हुआ था, जिसमें बाद में IPC की 406, 420, 465, 467, 468, 471 और 120-बी जैसी गंभीर धाराएं जोड़ी गईं।
बता दें कि नवनीत गर्ग कोई नया अपराधी नहीं है। उस पर धोखाधड़ी, मारपीट और ड्रग्स से जुड़े कुल 5 केस दर्ज हैं। पुलिस घोटाले से जुड़े उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।