इंदौर : पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी की मीटर रीडिंग और वितरण व्यवस्था में खामी का खामियाजा आम उपभोक्ता को भुगतना पड़ रहा है। लॉकडाउन के बाद लोगों को भारी भरकम बिल थमाए जा रहे हैं। यही नहीं बिल भरने के लिए पर्याप्त समय भी नहीं दिया जा रहा है। उपभोक्ताओं के घर भेजे गए बिलों में एक दिन बाद की ही तारीख बिल भुगतान के लिए दी गई है, अन्यथा उन्हें पेनल्टी लगेगी। विद्युत वितरण कम्पनी की इस मनमानी से लोगों में रोष है।
बिल भुगतान में दे समय।
समाजसेवी मंजूर बेग ने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और विद्युत वितरण कम्पनी के सीएमडी अमित तोमर को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस विसंगति की ओर दिलाया है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से उपजे लॉक डाउन ने प्रदेश भर में आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह से ठप कर दिया। इससे लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं वही कर्ज तले भी दब गए हैं। छोटे दुकानदार भी कई तरह की परेशानियों में घिरे हुए हैं। ऐसे में लोगों को बड़े- बड़े बिल भेजकर तत्काल भुगतान के लिए विवश करना गलत है। मंजूर बेग ने मंत्री सिलावट से आग्रह किया है कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए घरेलू एवं सामान्य ग़ैर व्यावसायिक उपभोक्ताओं के प्रति नरम रुख अपनाया जाए। बकाया बिजली बिलों में 2 माह का वक़्त देते हुए कनेक्शन ना काटे जाएं, वहीं किश्तों में भुगतान करने की सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही दुकानदारों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को परेशान न किया जाए। बेग ने उम्मीद जताई है कि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट बिजली उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।