केश शिल्पी बोर्ड में सेन समाज के लोगों को ही मिलेगा प्रतिनिधित्व- सीएम

  
Last Updated:  March 10, 2021 " 03:46 pm"

श्री सेन महाराज की प्रतिमा छतरी का भूमि पूजन संपन्न।

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शीघ्र ही केश शिल्पी बोर्ड का गठन किया जाएगा। बोर्ड में पदाधिकारी बतौर सेन समाज के ही सदस्य रहेंगे, ताकि समाज के उत्थान व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए बेहतर कार्य हो सके।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को चाणक्यपुरी चौराहे में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित की जा रही संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की प्रतिमा- छतरी के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की। इस मौके पर सांसद, विधायकगण सर्वश्री रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया सहित कविता पाटीदार, राजेश सोनकर, गोपी नीमा, जीतू जिराती, मधु वर्मा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सेन समाज भारतीय संस्कृति जीवन मूल्य पर आधारित कार्य करने वाला और परंपरा को निभाने वाला मेहनतकश समाज है। समाज के बच्चे परंपरागत व्यवसाय के अलावा डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं तो चिन्हित कॉलेजों में उनकी फीस भरने का काम भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने धर्म स्वतंत्र विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि बेटी की सुरक्षा की जवाबदेही सरकार की है। बिलोदा के मामले में न्याय मिले। परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी। सब को सम्मान, न्याय, सुरक्षा सरकार की जवाबदेही है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि सेन समाज का कोई भी पात्र परिवार पात्रता पर्ची से वंचित नहीं रहे। लॉकडाउन में समाज ने काफी कष्ट सहे हैं। इन्हें भी स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिया जाएगा। बांधवगढ़ में दो एकड़ जमीन दी गई है। इस पर भव्य मंदिर बन जाए ऐसी तैयारी करेंगें। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 16 लाख रुपए खर्च करके प्रतिमा पेडेस्टल बनाया गया था, अब मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि छतरी निर्माण में राशि की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। आरंभ में मुख्यमंत्री जी ने कन्या पूजन किया। स्वागत भाषण सुभाष वर्मा ने दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *