इंदौर : जिले में कोरोना से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस सिलसिले में बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह ने निजी अस्पतालों और इंडियन मेंडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की। इसमें स्वास्थ्य विभाग तथा इससे जुड़े विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में कोरोना से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए व्यापक इंतजाम रखें जाएं। ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। मरीजों को परेशानी आने तथा अभद्र व्यवहार होने पर संबंधित अस्पताल संचालकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि कोरोना मरीजों के लिये अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है। जिले में लगभग 700 नये बेड की व्यवस्था की जा रही है। इनमें से कॉरपोरेट व अन्य अस्पतालों में ढाई सौ से 300 और नजदीकी होटलों में बनाये जा रहे कोविड केयर सेंटरों में चार सौ बेड की व्यवस्था रहेगी। मनीष सिंह ने बताया कि इसके लिए होटलों को कोविड केयर सेंटर के रूप में नोटिफाइड किया जाएगा। इसके लिए कॉरपोरेट अस्पतालों ने अपनी सहमति दे दी है। इन कोविड केयर सेंटरों में इलाज के साथ ही पैथालॉजीकल जांच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
कोरोना के मरीजों के लिए किया जा रहा 7 सौ अतिरिक्त बेड का इंतजाम, होटलों को बनाएंगे कोविड केयर सेंटर
Last Updated: November 26, 2020 " 01:29 am"
Facebook Comments