नई दिल्ली : इंडिगो एयरलाइंस ने डॉक्टर और नर्स जैसे कोरोना वॉरियर्स को बड़ा तोहफा दिया है। अगर वे इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करते हैं तो उन्हें किराए में 25 पर्सेंट की स्पेशल छूट मिलेगी। इसका फायदा इस साल के अंत तक मिलता रहेगा।
इंडिगो प्रबन्धन ने कहा कि नर्सों और डॉक्टरों को चेक-इन के समय अपनी पहचान के सबूत के तौर पर अस्पताल की वैध आईडी दिखानी होगी।’ इंडिगो ने इस योजना को ‘टफ कुकी’ अभियान का नाम दिया है।
उसने कहा, ‘इंडिगो की वेबसाइट से टिकट बुक कराते समय छूट दी जाएगी। यह छूट एक जुलाई से 31 दिसंबर 2020 तक यात्रा के लिए दी जाएगी।
Facebook Comments