ख्यात चित्रकार प्रभु जोशी की याद में दो दिवसीय कला अनुष्ठान 10 मार्च से

  
Last Updated:  March 9, 2022 " 01:58 pm"

जामिनी रॉय की ओरिजिनल ड्रॉइंग्स पहली बार प्रदर्शित होंगी।

जामिनी रॉय केंद्रित कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा।

श्रेणिक जैन लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे।

इंदौर : देश के सर्वकालिक श्रेष्ठ चित्रकारों में शामिल पद्मभूषण स्व. जामिनी रॉय की ओरिजनल ड्रॉइंग्स को देखने का दुर्लभ अवसर शहर के कलाप्रेमियों को मिलने जा रहा है। 10 एवं 11 मार्च को कैनरीज़ फाइन आर्ट्स गैलरी में स्टेट प्रेस क्लब के आयोजन में जामिनी रॉय पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश मेहता द्वारा तैयार कॉफ़ी टेबल बुक – “जामिनी रॉय : रिट्रेसिंग द लाइन्स” के विमोचन के साथ यह प्रदर्शनी आयोजित होगी।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित होंगे श्रेणिक जैन।

इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ चित्रकार श्रेणिक जैन को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्म्मानित भी किया जाएगा। दो दिवसीय यह आयोजन शहर के वरिष्ठ चित्रकार, साहित्यकार एवं पत्रकार प्रभु जोशी की स्मृति को समर्पित है।

10 व 11 मार्च को अवलोकनार्थ खुली रहेगी प्रदर्शनी।

जामिनी रॉय का नाम देश के महानतम चित्रकारों में शामिल हैं। वे बीसवीं शताब्दी के महत्‍वपूर्ण आधुनिकतावादी कलाकारों में से थे। पाश्चात्य शैली की कला में अपना मुक़ाम बनाने के बाद उन्होंने तत्कालीन कला परम्पराओं से अलग अपनी विशिष्ट शैली तैयार की। कालीघाट पेटिंग शैली ने उन्हें सबसे ज़्यादा प्रभावित किया। वे महान चित्रकार अबनिन्द्रनाथ टैगोर के प्रसिद्ध शिष्यों में एक थे। जामिनी रॉय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक शोधपरक कॉफी टेबल बुक चित्रकूट आर्ट गैलरी, कोलकाता ने प्रकाशित की है, जिसकी फ़ोटोग्राफ़ी एवं निर्मिति वरिष्ठ फ़ोटो पत्रकार श्री उमेश ने की है। इस पुस्तक में कई दुर्लभ चित्र भी शामिल हैं। दस मार्च को शाम पाँच बजे इस पुस्तक के विमोचन के साथ ही जामिनी रॉय की बीस ओरिजनल ड्राइंग्स की प्रदर्शनी भी कैनेरीज़ फाइन आर्ट्स गैलरी में लगाईं जा रही हैं। यह पहला अवसर हैं कि शहर के कलाप्रेमी एवं विद्यार्थी उनकी ड्राइंग्स को देखकर उनकी शैली और कला प्रक्रिया को समझ सकेंगे। स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल एवं कैनरीज़ फाइन आर्ट्स गैलरी के क्यूरेटर आलोक बाजपेयी ने बताया कि दस और ग्यारह मार्च को यह प्रदर्शनी सभी कला प्रेमियों के लिए दोपहर बारह बजे से शाम सात बजे तक खुली रहेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *