इंदौर: श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा संचालित माधव सृष्टि चमेलीदेवी अग्रवाल मेडिकल सेंटर में 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को ऑटो रिक्शा चालकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के बाद आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरी परामर्श के साथ लगभग सभी तरह की जांचें की जाएंगी। शिविर का समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। चमेली देवी मेडिकल सेंटर के डॉ. संजय लौंढे ने रिक्शा चालकों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ लें।
Facebook Comments