रीवा के कुंठिला गांव में किया गया अंतिम संस्कार।
5 मई को चीन में हुआ था निधन।
रीवा के त्यौथर विधानसभा के कुठिला की निवासी थी साक्षी सिंह।
भोपाल : 5 मई को चीन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही रीवा की बेटी साक्षी सिंह का निधन हो गया था। उसी समय से परिजन साक्षी के शव को रीवा लाने के लिए प्रयास कर रहे थे। उन्होंने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को इस बारे में गुहार भी लगाई थी। अंततः 2 हफ्ते बाद चीन से रीवा की बेटी साक्षी का शव वापस भारत लाया गया। 19 मई को बेटी साक्षी का शव रीवा की धारती में पहुंचा।शनिवार को गमगीन माहौल में साक्षी सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Facebook Comments