चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागा बदमाश गुजरात से पकड़ाया

  
Last Updated:  August 19, 2024 " 07:34 pm"

इंदौर : 4 साल से फरार नकबजन आकाश उर्फ चीनी उर्फ गोलू को, पुलिस थाना भँवरकुआं ने मोरबी (गुजरात) से धर – दबोचा। शातिर नकबजन इंदौर में नकबजनी की घटना को अंजाम देकर, गुजरात राज्य के अलग अलग स्थानों पर छुपकर फरारी काट रहा था। बदमाश के साथ घटना में शामिल साथी पूर्व में गिरफ्तार कर लिए गए थे।

पकड़े गए बदमाश और उसके साथियों ने करीब तीन वर्ष पहले 05/09/2021 की रात्रि में श्रीराम नगर पालदा स्थित मोबाइल व्यवसायी की दुकान का शटर तोडकर 15 मोबाइल फोन सहित नगदी रुपये चुरा लिए थे। फरियादी की सूचना पर थाना भँवरकुआं इन्दौर पर अप.क्र. 690/2021 धारा 457 380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था। प्रकरण में पुलिस ने पतारसी करते हुए आरोपी हर्ष उर्फ काला उम्र 18 साल निवासी छावनी इन्दौर व बबलू उर्फ श्याम चौहान उम्र 22 साल निवासी स्नेह नगर झोपड पट्टी जूनी इन्दौर बंदी बनाकर बदमाशों से घटना का मश्रुका जब्त कर लिया था। हालांकि बदमाशो का एक साथी आकाश उर्फ चीनी उर्फ गोलू वानखेडे फरार हो गया था । वह गुजरात भाग गया था। गुजरात में अलग अलग स्थान पर बदल बदल कर फैक्ट्रियो में काम कर वह फरारी काट रहा था। मुखबिर की सूचना पर बदमाश को मोरबी (गुजरात) से पकडा गया।उसके कब्जे से नकबजनी की घटना का शेष मशरुका जब्त किया गया है। बदमाश से अन्य घटनाओ के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. जिससे और भी खुलासे हो सकते हैं।

आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड- बदमाश के विरुध्द इन्दौर शहर व देहात कुल 10 अपराधिक प्रकरण, नकबजनी, चोरी व अवैध शराब के दर्ज है ।

जप्त मश्रूका- नकबजनी की घटना में शेष मोबाईल फोन।

पुलिस टीम- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भँवरकुआं निरीक्षक राजकुमार यादव, सउनि. मधुकर विश्वकर्मा, प्रआर. लक्ष्मण वास्कले साईबर सेल नगरीय जोन-4 आर. गौरव परमार व आर. अरविन्द की सराहनीय भूमिका रही ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *