पाकिस्तान के ड्रोन व मिसाइल हमलों का दिया जोरदार जवाब।
पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट सहित कई ड्रोन व मिसाइल मार गिराए।
पाकिस्तानी फाइटर जेट के एक पायलट को जिंदा पकड़ा।
नई दिल्ली : पाकिस्तान द्वारा बुधवार के बाद गुरुवार रात भी ड्रोन व मिसाइलों से भारत के जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर व अन्य सीमावर्ती शहरों पर हमला किया गया। भारतीय सेना ने अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली की मदद से पाकिस्तानी हमले को नाकाम करते हुए उसके कई ड्रोन व मिसाइलों को मार गिराया। इसी के साथ पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट भी मार गिराए गए। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत की सेना ने जल, थल और नभ तीनों ओर से पाकिस्तान पर जबरदस्त हमला बोल दिया। पाकिस्तान के लाहौर, सियालकोट, मुल्तान, कराची, इस्लामाबाद सहित कई शहरों में लक्षित ठिकानों पर भारतीय सेना ने ड्रोन व मिसाइलों के जरिए भीषण हमले किए हैं। इससे समूचे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। जंग को देखते हुए पाक सीमा से सटे राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है।
पाकिस्तान तीन फाइटर जेट मार गिराए, एक पायलट को जिंदा पकड़ा।
भारत ने पाकिस्तान के हमले का करारा जवाब देते हुए उसके कई ड्रोन व मिसाइलों के साथ एक f- 16 और दो जेएफ – 17 फाइटर जेट भी मार गिराए। एक लड़ाकू विमान के पायलट को जिंदा पकड़ लिया गया। रक्षा मंत्रालय ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से जम्मू, पठानकोट व उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाने का प्रयास किया जिसे नाकाम कर दिया गया। इस हमले में किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इसी के साथ जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) को पंजाब प्रांत में तबाह कर दिया।
एलओसी पर हो रही भारी गोलाबारी।
इस बीच जम्मू – कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना दो गुनी ताकत से जवाब दे रही है। कुपवाड़ा, बारामुला, आरएस पूरा सेक्टर और अन्य स्थानों पर हैवी फायरिंग हो रही है।
04 राज्यों के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट।
पाकिस्तान के साथ छिड़ी जंग को देखते हुए जम्मू – कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के पाकिस्तान की सीमा से सटे जिलों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। चारों राज्यों में हाई अलर्ट रखा गया है।