भोपाल : सीएम शिवराज का कहना है कि कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव को देखते हुए बड़े व सार्वजनिक आयोजनों की अनुमति नहीं दी जा सकती लेकिन गली- मोहल्लों में प्रशासन से अनुमति लेकर परम्परा का निर्वहन किया जा सकता है। भोपाल में मीडिया से चर्चा के बाद ट्वीट कर सीएम ने ये बात कही।
प्रतीकात्मक हो परंपरा का निर्वहन।
ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज ने कहा कि “अगर परंपरा का निर्वहन जरूरी है तो स्थानीय प्रशासन की अनुमति ले लें। बिना भीड़ के प्रतीकात्मक रूप से परंपरा का निर्वहन कर लें। इससे परंपरा का निर्वाह भी हो जाएगा और हम संक्रमण से भी बच जाएंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे त्योहार महत्वपूर्ण हैं लेकिन कोविड संक्रमण को रोकने के लिए हम ये त्योहार परिवार के साथ घर पर भी मना सकते हैं। संक्रमण रोकना है तो भीड़भाड़ से बचना होगा। त्योहारों की रस्में निभाएं। परंपराएं पूरी करें पर बिना भीड़भाड़ के।”
सीएम के इस बयान के बाद अब जिला प्रशासन को तय करना है कि प्रतीकात्मक होलिका दहन के लिए भी परमिशन दी जाए या नहीं।