देवास : बिजली बिलों में लूट और विभाग में हो रही अनियमितताओं के विरोध में जिला (शहर) कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में मण्डुक पुष्कर धरना स्थल के पास स्थित बिजली विभाग कार्यालय पर जंगी प्रदर्शन किया। जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि शनिवार को कांग्रेसजन इंडियन कॉफी हाऊस पर एकत्रित हुए। वहां से हाथों में पार्टी का झंडा लेकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
गरीब उपभोक्ताओं को प्रताड़ित कर रही बीजेपी सरकार।
इस मौके पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कोरोना महामारी के समय में भी गरीब उपभोक्ताओं को मनमाने बिजली बिल थमाकर प्रताडि़त कर रही है। भाजपा शासन द्वारा बिल माफ करने का झूठा आश्वासन देकर पुराने बिल केवल स्थगित किए गए थे, जिनकी वसूली के लिए आज तक उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। बिल न जमा करने पर घरेलू कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। है। विभाग के कर्मचारी बिल वसूली के नाम पर आम जनता के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है। बिना रीडिंग और विभाग की अनियमितताओ के कारण गलत बिल दिये जा रहे हैं, जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवार को हजारों के बिल जमा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस शासनकाल में इंदिरा ग्रह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट की खपत हेतु 100 रू के बिल दिये जाते थे। इस योजना से प्रदेश के लगभग 90 प्रतिशत उपभोक्ता लाभान्वित हुए थें। किन्तु वर्तमान शासन द्वारा बिजली बिलो को हथियार बनाकर गरीब उपभोक्ता को लूटा जा रहा है। देश को बचाने वाली केन्द्र सरकार भी लोगो के साथ छलावा कर रही है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस शासनकाल में कहा था कि बिजली विभाग वालो को कनेक्शन काटने नही देना, यदि किसी की बिजली कट जाए तो मैं आकर उसे जोड़ दूंगा। अब उन्ही के शासनकाल में बिजली बिल कि बकाया राशि ना जमा करने पर उपभोक्ताओं को प्रताडि़त ही नही किया जा रहा है, बल्कि उनके घरो के कनेक्शन को भी काट कर उन्हे अपमानित भी किया जा रहा है।
बिना सूचना के घंटों गुल रहती है बिजली।
शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि बिजली की लाइनें, ट्रांस्फार्मर आदि के रख रखाव की व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। रखरखाव के नाम पर 6 – 6 घण्टे बिना सूचना के बिजली गुल रहती है। उसके बाद भी ट्रिपिंग की सख्या बढ़ती ही जा रही है। उपभोक्ता यदि शिकायत करने के लिए फोन लगाता है तो विभाग की ओर से किसी भी तरह का संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिलता। जिला शहर कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि उपभोक्ताओं के पिछले तीन माह के बिलों को पूर्ण रूप से माफ किया जाए। गलत बिलों में सुधार के लिए तुरंत वार्ड स्तर पर विभाग द्वारा सुनवाई की जाए और अत्यधिक बिजली बिलो को सुधार कर आम जनता एवं व्यापारी वर्ग को राहत दी जाए।
जंगी प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी व जंगी प्रदर्शन कर विद्युत कम्पनी के अधीक्षण यंत्री सतीष कुमरावत को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता अकरम शेख, शौकत हुसैन, पं. जयप्रकाश शास्त्री, जयसिंह ठाकुर, भगवान चावड़ा, जिलाध्यक्ष अशोक पटेल कप्तान, रेखा वर्मा, ज़ाकिर उल्ला शेख, संतोष मोदी, एजाज शेख, नीलम, सूरज सिह चावडा, रोहित शर्मा, दिपेश कानूनगो, राहुल पंवार, प्रहलाद मिस्त्री, जितेन्द्र सिंह मोंटू, सूरज सिंह चावड़ा, ज्ञान सिंह दरबार, राधाकिशन सोलंकी, प्रदीप चौधरी, विक्रम पटेल, दिग्विजय सिह झाला, रश्मि शर्मा, साधना प्रजापति, वर्षा निगम, शबाना सोहेल, विक्रम मुकाती, अजीत भल्ला,अंतरसिह सोलंकी, मुकेश शर्मा, नजर शेख मामू, पोपसिंह परिहार, प्रतिक शास्त्री, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, चिंटू धारू, शाहिद मोदी, जयराम मालवीय,डॉ रितेश शर्मा, बाबूलाल मालवीय, परवेज शेख, संजय रैकवाल, राजेश जायसवाल, राजेश दांगी, सुनील शुक्ला, राजेश राठौर, रूपेश कल्याणे, धीरज कल्याणे, प्रतीक पण्डित, अंकित जैन, प्रमोद सुमन, सलीम पठान, दिपेश हरोडे, कूद्दूस शेख, शकील लक्की, मुज्जमिल मिर्जा, धर्मेद्र पटेल, सतीश पुजारी, छोटु गुर्जर, हर्षप्रताप गौड़, राजेश जायसवाल, सुजीत सांगते, पवन चौधरी, शेषण कल्याणे, दुष्यंत पांचाल, जितेंद्र मालवीय, नरेंद्र डोगरा, ओम राठौड़, सुनील शुक्ला, वसीम हुसैन, संतोष सिंह बैस, डैनी पहलवान, निलेश वर्मा, सुजीत सांगते, मनोज हैतावल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन इम्तियाज शेख भल्लू ने किया। आभार पं. दीपेश कानूनगो ने माना।