प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था देश के हर जिले में 75 सरोवर बनाने का आह्वान।
इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों मध्यप्रदेश में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए देश के हर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 75 सरोवर बनाने का आह्वान किया था। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस अवसर पर कम्पेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ हाथ उठाकर यह संकल्प लिया कि इंदौर जिले में सबसे पहले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 सरोवरों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर जो भी करता है, अद्भुत करता है। इंदौर अपने हर संकल्प को पूरा करने के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में इंदौर को एक और क्षेत्र में नंबर वन बनाने का संकल्प लेते हैं। इंदौर, पूरे देश में सबसे पहले इन 75 सरोवरों का निर्माण कर जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासन और नागरिकों की एकजुटता व दृढ़ निश्चय का उदाहरण पेश करेगा। मंत्री सिलावट ने कहा कि इंदौर माँ अहिल्या की नगरी है, यह सभी सरोवर मां अहिल्यादेवी के नाम पर बनाए जाएंगे।
बता दें कि गृहप्रवेश कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा था कि “हम सभी संकल्प करें कि इस वर्ष प्रतिपदा से अगली वर्ष प्रतिपदा तक आजादी के अमृत महोत्सव की याद में हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाएंगे। संभव हो तो हर जिले में ये अमृत सरोवर नए और बड़े हो। इसमें मनरेगा की मदद भी ली जा सकती है।”