नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, हजारों रुपए कीमत के तीन मोबाइल किए जब्त

  
Last Updated:  December 5, 2020 " 04:28 pm"

इंदौर : एरोड्रम थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। उनके कब्जे से 70 हजार रुपए कीमत का माल भी बरामद किया गया है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नगीन नगर क्षेत्र में पुरानी कलाली रोड पर चोरी किये हुए कुछ मोबाइल बेचने की फिराक में खड़े दोनों आरोपियों को मोबाइल सहित धर- दबोचा। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम सलीम पिता जलालुद्दीन उर्फ जमालखान उम्र 52 साल निवासी 20/21 गुलशन कॉलोनी (रानी पैलेस) राज किराना वाली गली सिरपुर धार रोड़ और अब्दुल रहीम पिता अब्दुल्ला शेख उम्र 48 साल निवासी 641/642 लोहा गेट गली नं.12 नंदननगर थाना चंदननगर इंदौर बताए। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल 1.one plus 7 pro 2. Vivo v 11 प्रो 3. Samsung S-7 EDGE बरामद हुए, जिन्हें आरोपियों ने चोरी करना बताया। उन्होंने जुलाई माह में lockdown के दरमियान एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक घर मे घुसकर ये मोबाइल चुराए थे। इसके अलावा नकदी रुपयों पर भी आरोपियों ने हाथ साफ किया था। नकदी उन्होंने खर्च कर दी थी इसलिए बरामद नहीं हो सकी। आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है। चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *