ठेला व्यवसायियों ने भी रावजी बाजार थाने पर निगमकर्मियोंं के खिलाफ दिया आवेदन।
हरसिद्धि क्षेत्र में ठेला चालकों को हटाने के दौरान हुआ था विवाद।
इंदौर : मोती तबेला हरसिद्धि क्षेत्र में रोड किनारे खड़े ठेले वालों को हटाने के दौरान निगम की रिमूवल गैंग के साथ हाथापाई किए जाने के मामले में रावजी बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर में इमरान, सलमान, हसन शेख,जब्बार, राजू चाचा, सौरभ व अन्य ठेला कारोबारियों पर आरोप लगाया गया है की उन्होंने निगम रिमूवल की टीम के विनीत कुमार, राजेंद्र यादव, मोहित शर्मा, मुकेश खरे, मनोज बेडवाल, योगेश नायक अश्विन उर्फ बबलू कल्याणे,शुभम गुर्दे, कमल कहार व सनी दिनेश पांडे के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाली और रोड जाम कर दिया।
उधर ठेला व्यवसायियों ने भी निगम कर्मियों पर उनके ठेले जब्त करने, ठेले पर रखा समान सड़क पर फेंक देने और गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रावजी बाजार थाने पर आवेदन दिया है।