इंदौर : कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने शुक्रवार को नो कार डे के तहत अपने कार्यालय जाने के लिए लोक परिवहन सेवा का उपयोग किया। वे सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले और जीपीओ पहुँचे। यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवरकुआ पहुंचे। वहां से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आए। इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल/लोक परिवहन सेवा/दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया।
Facebook Comments