इंदौर के लालबाग परिसर में आयोजित होगा महामहोत्सव।
गोकथा, संगोष्ठी, भजन संध्या और कवि सम्मेलन के होंगे आयोजन।
इंदौर : श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक कल्याण न्यास के बैनर तले आगामी 06 से 14 अक्टूबर तक लालबाग परिसर इंदौर में वेदलक्षणा गोश्रद्धा महामहोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस नौ दिवसीय महोत्सव में गो कथा, गोपुष्टि यज्ञ और तर्पण का आयोजन होगा।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के राष्ट्रीय संयोजक गोपालाचार्य स्वामी श्री गोपालानंद सरस्वती ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोमाता के प्रति सेवा का भाव जगाने के लिए बीते 13 वर्षों से वेदलक्षणा गोश्रद्धा महामहोत्सव का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है।इस बार यह आयोजन इंदौर के लालबाग में होगा।
ये होंगे कार्यक्रम।
स्वामी श्री गोपालानंद जी ने बताया कि इस नौ दिवसीय महामहोत्सव में गोकथा, 108 गोमाताओं का नित्य पूजन, पंचगव्य और जैविक खेती पर विद्वानों और वैज्ञानिकों की संगोष्ठियां, भजन संध्या और अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे।
स्वामी जी ने कहा कि महामहोत्सव का आयोजन पितृ पक्ष में होने जा रहा है। इसके अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या को गोपुच्छ तर्पण का कार्यक्रम होगा, जिसमें इंदौर शहर के लोग भी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आनेवाले गोभक्तों के लिए जैविक खाद्य सामग्री से निर्मित महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।कई संत महात्माओं के प्रवचन भी महोत्सव के दौरान होंगे।
स्वामी श्री गोपालानंद जी ने बताया कि निराश्रित नर गोवंश की देखभाल के लिए नंदीशाला के निर्माण हेतु जन जागरूकता का प्रयास भी इस आयोजन के माध्यम से किया जाएगा।