पीएम मोदी सहित 58 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने ली शपथ

  
Last Updated:  May 31, 2019 " 07:21 am"

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने लगातार दूसरी बार देश की कमान संभाल ली है। गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी के साथ ही 58 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने भी शपथ ग्रहण की। इनमें 24 केबिनेट, 9 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और 24 राज्यमंत्री शामिल हैं।

अमित शाह ने भी ली शपथ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के बतौर कुशल रणनीति के सहारे बीजेपी को बम्पर जीत दिलाने वाले अमित शाह भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए। उन्होंने राजनाथ सिंह के बाद तीसरे न. पर शपथ ग्रहण की। केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेने अन्य नेताओं में नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, थावरचंद गहलोत, एस जयशंकर, रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रहलाद जोशी, महेंद्र पांडे, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हैं

राज्यमंत्री { स्वतंत्र प्रभार }

9 नेताओं को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बतौर शपथ दिलाई गई। ये हैं
संतोष गंगवार, इंद्रजीत सिंह, श्रीपाद नाइक, जीतेंद्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रहलाद पटेल, आर के सिंह, हरदीप सिंह पूरी और मनसुख मांडविया। हरदीप सिंह पूरी अमृतसर से चुनाव हार गए थे फिर भी उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई है।

24 राज्यमंत्रियों को दिलाई गई शपथ।

राज्यमंत्री के रूप में जिन नेताओं को राष्ट्रपति कोविंद ने शपथ दिलाई उनमें फग्गनसिंह कुलस्ते, अश्विनी चौबे, अर्जुन मेघवाल, वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राव साहेब दानवे, जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव कुमार बालियान, संजय धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगडी, नित्यानंद राय, रतनलाल कटारिया, वी. मुरलीधरन, रेणुका सिंह, सोमप्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप सारंगी, कैलाश चौधरी और देबश्री चौधरी शामिल हैं।
पीएम मोदी ने लगभग सभी राज्यों को अपने मंत्रिमंडल में स्थान देने के साथ जातीय संतुलन साधने का प्रयास किया है। वहीं कई नए चेहरों को भी मौका दिया है। स्मृति ईरानी सहित 6 महिलाओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

जेडीयू ने बनाई दूरी।

बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़नेवाली जेडीयू मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बनी। बिहार के सीएम नीतीशकुमार के मुताबिक जेडीयू मोदी सरकार में सांकेतिक हिस्सेदारी निभाने की बजाए बाहर से समर्थन देगी। बताया जाता है कि नीतीशकुमार मोदी मंत्रिमंडल में सिर्फ एक पद ऑफर किये जाने से नाराज हैं इसलिए उन्होंने सरकार से अलग रहने का फैसला किया।

14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष रहे मौजूद।

पीएम मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल, भूटान, म्यामार, किर्गिस्तान, सहित 14 देशों के राष्ट्राध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम मोदी ने सभी राष्ट्रप्रमुखों के से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाए।

पक्ष- विपक्ष के नेताओं ने की समारोह में शिरकत।

मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा नेता मुलायम सिंह यादव, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया, राहुल गांधी और गुलाम नबी आजाद, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी, अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेत्री कंगना रनौत, कारण जौहर, अशोक पंडित, मधुर भंडारकर, उद्योगपति रतन टाटा, मुकेश अम्बानी सहित खेल व सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *