इंदौर: साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे के बारे में जो अपमानजनक बातें कही थी भोपाल वासियों ने वोट के जरिये उसका जवाब दिया है। करीब 8 फीसदी बढ़ा हुआ मतदान उसी का परिचायक है। ये बात पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कही। वे बुधवार को मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने दावा किया कि दिग्विजय सिंह 2 लाख मतों से विजयी होंगे।
वीडियो बीजेपी की साजिश।
मंत्री वर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को लेकर वायरल हुआ उनका वीडियो बीजेपी की साजिश है। उसे एडिट करके चलाया जा रहा है। उन्होंने दिविजय सिंह के बारे में कोई गलत बात नहीं कही।
बीआरटीएस को लेकर ले रहे जनता की राय।
बीआरटीएस को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सज्जन वर्मा ने कहा कि इस बारे में जनता की राय ली जा रही है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कोई फैसला किया जाएगा।
ट्रैफिक में सुधार के लिए बनाए जा रहे फ्लाईओवर।
मंत्री वर्मा ने कहा कि ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए उनका विभाग प्रमुख चौराहों पर ब्रिज बनाने जा रहा है। आचार संहिता हटने के बाद इनपर काम शुरू हो जाएगा।
पर्यावरण को लेकर उठाए जा रहे कदम।
मंत्री वर्मा ने कहा कि पर्यावरण विभाग भी उनके पास है। औद्योगिक इकाइयों से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नागदा में ग्रेसिम इकाई को नोटिस जारी कर प्रदूषण रोधी प्लांट लगाने को कहा गया है।
अय्यर, पित्रोदा जमीन से जुड़े नेता नहीं
पीडब्ल्यूडी मंत्री से मणिशंकर अय्यर और सैम पित्रोदा के बयानों को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि ये नेता जमीन से जुड़े नहीं हैं। इसलिए बिना सोचे- समझे बयान दे देते हैं।
बंगाल में बीजेपी फैला रही हिंसा।
प. बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों को लेकर उनका कहना था कि बीजेपी वहां सुनियोजित ढंग से हिंसा फैलाकर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है।
मप्र में 17-18 सीटें जीतेंगे।
सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया कि कांग्रेस इंदौर सहित मालवा- निमाड़ की 8 में से 6 सीटें जीतेंगी। वहीं मप्र की 29 में से 17- 18 सीटें जीतेंगी।