इंदौर : डकैती की योजना बनाते 07 आरोपी थाना खजराना पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
पकड़े गए आरोपी क्षेत्र के एक पैट्रोल पम्प को लूटने की बना रहे थे योजना। आरोपियो के कब्जे से, मिर्ची पाउडर, चाकू, हथौड़ी, वायर कटर, लोहे की रॉड व लोहे का पाइप जब्त किया गया है।
थाना खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थीं कि स्कीम नंबर 134 बैंक आफ इंडिया बैंक के पीछे गार्डन मे कुछ लीग बैठे हैं और पेट्रोल पम्प को लूटने की बात कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी की गई और उन्हें धर- दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम
दीपक पिता संतोष चौधरी उम्र 20 साल निवासी 10 मुमताज बाग कॉलोनी इंदौर, दीपक पिता प्रीतम सिमोलिया उम्र 20 साल निवासी आशा नगर खजराना इंदौर, विनोद पिता राधेश्याम अंसारे उम्र 19 साल निवासी चित्रा नगर खजराना इंदौर, राजेंद्र पिता राधेश्याम अंसारे उम्र 21 साल निवासी चित्रा नगर खजराना इंदौर, संतोष पिता दयाराम पाटिल उम्र 18 साल निवासी चित्रा नगर खजराना इंदौर, राजेंद्र पिता हाउसीलाल पखते उम्र 24 साल निवासी अपोलो हॉस्पिटल के पास विजय नगर इंदौर और
ऋषि पिता हरेंद्र सिंह भदौरिया उम्र 18 साल निवासी तपेश्वरी बाग खजराना इंदौर बताए गए हैं।
आरोपियों के विरुद्ध धारा 399,402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 7 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Last Updated: June 10, 2021 " 11:41 pm"
Facebook Comments