भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के बाद आया इंदौर का नंबर।
भोपाल : इस बार दिवाली प्रदेशभर में पर जमकर पटाखे फोड़े गए। इसके चलते हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया। सबसे ज्यादा प्रदूषित उज्जैन रहा,जहां एयर क्वालिटी (Air Quality) 267 तक पहुंच गई। जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, व भोपाल में भी वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि इंदौर अन्य शहरों के मुकाबले कम प्रदूषित रहा। एक्यूआई (AQI) का स्तर भोपाल में 255, ग्वालियर में 231,जबलपुर में 225, इंदौर में 210,कटनी में 224 व रतलाम में 236 रिकॉर्ड किया गया।
Facebook Comments