बाणगंगा थाना क्षेत्र में मां- बेटे की हत्या से मची सनसनी, महिला के पति पर जताया जा रहा हत्या का शक
Last Updated: January 13, 2022 " 01:02 am"
इंदौर : बाणगंगा थाना क्षेत्र के गणेशधाम कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। यहां माँ- बेटे की लाश उनके घर में पड़ी पाई गई। मृतक महिला की शिनाख्त शारदा बाई उम्र 38 वर्ष और बेटे की आकाश उम्र 11 वर्ष के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक महिला बेटे आकाश व पति कुलदीप 40 वर्ष के साथ दो दिन पहले ही काम की तलाश में इंदौर आई थी।महिला का पति कुलदीप फरार है । इससे आशंका जताई जा रही है कि उसी ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। बाणगंगा पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी।मां- बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाने के साथ पुलिस फरार पति की तलाश कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी है ।