बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी समाज का स्नेह सम्मेलन 15 जून को
Last Updated: June 10, 2025 " 09:19 pm"
पांच समाजसेवियों का होगा सम्मान।
इंदौर : श्री बिजासन क्षेत्र माहेश्वरी समाज, इंदौर का स्नेह सम्मेलन रविवार 15 जून को होने जा रहा है। इस दौरान समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष महेश राठी ने बताया कि महेश नगर स्थित मांगलिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में समाजसेवी अजय सारडा और गोपाल सिंगी अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे। इस दौरान जयनारायण दम्मानी, लक्ष्मण माहेश्वरी, राधाकिशन सोनी और रामकृष्ण लालावत को समाज के हित में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिजासन क्षेत्र के तमाम माहेश्वरी बंधु शिरकत करेंगे। समाज के समक्ष विद्यमान चुनौतियों और समस्याओं पर भी कार्यक्रम में विचार किया जाएगा। अंत में स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।