बीजेपी की लोकसभा चुनाव संचालन समिति गठित

  
Last Updated:  February 21, 2024 " 11:38 pm"

भाजपा कार्यालय पर परिचय बैठक कर समिति सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी ।

इंदौर : जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के पूर्व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई ।

लोकसभा चुनाव संचालन समिति के प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में संचालन टोली अपने आप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। पार्टी के कार्यकर्ता 12 महीने 24 घंटे चुनावी मोड में रहते हैं। सभी पार्टी को विजयश्री दिलाने के लिए तुरंत अपने- अपने कार्यों में जुट जाएं।

संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे आशा है कि जिस तरह विधानसभा चुनाव में हमने 9 में से 9 जीती हैं और इंदौर सफाई में नंबर वन है वैसे ही सर्वाधिक मतों से लोकसभा में जीतने वाली लोकसभा सीट भी इंदौर ही होगी।

इस अवसर पर लोकसभा चुनाव के संयोजक रवि रावलिया ने कहा कि जिस टोली को जो व्यवस्था सौपी गई है वे आपस में कार्य योजना बनाकर कार्य को मूर्त रूप देना प्रारंभ करें। जल्दी ही लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ होगा। ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी को प्रत्येक बूथ पर 51% से ज्यादा मतदान कराने का लक्ष्य लें।

नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम की पराकाष्ठा के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाई है। लोकसभा चुनाव में भी इंदौर लोकसभा कीर्तिमान स्थापित करेगी। इंदौर के सभी कार्यकर्ता अगले 100 दिनों तक पूर्णकालिक के रूप में कार्य करेंगे।

लोकसभा चुनाव संचालन समिति में लोकसभा प्रभारी- सुमेर सिंह सोलंकी, लोकसभा संयोजक- रवि रावलिया,लोकसभा सह संयोजक- गोपाल गोयल,लोकसभा विस्तारक- अनुज दुबे,सामाजिक संपर्क- कृष्णमुरारी मोघे, बाबूसिंह रघुवंशी, गोपालसिंह चोधरी, उमानारायण पटेल,घोषणा पत्र प्रभारी- पुष्यमित्र भार्गव, राजेश अग्रवाल, देवराजसिंह परिहार, मनोज जोशी,संसाधन जुटाना व प्रबंधन- जयपालसिंह चावड़ा, डॉ. निशांत खरे, माखन मंडले,मतगणना – गोपीकृष्ण नेमा, हरप्रीतसिंह बख्शी, जितेन्द्र जटिया,युवा संपर्क- सावन सोनकर, एकलव्यसिंह गौड़,श्रवण सिंह चावड़ा,महिला संपर्क-श्रीमती भारती पाटीदार, श्रीमती शिखा संदीप दुबे, श्रीमती प्रियंका योगेन्द्र चौहान, श्रीमती बरखा मालू, श्रीमती शिवांगी गर्ग,लेखा जोखा- गुलाब ठाकुर, मुकेश मंगल, मुकेश सूरा,प्रवासी कार्यकर्ता- विजय मालानी, जयदीप जैन, चिन्टू वर्मा, मुकेश चौहान,चुनाव कार्यालय – घनश्याम शेर, मनोज पाल, अरूण शर्मा, कॉल सेंटर- संजय जारोलिया, सुधा सख्यानी, श्रीमती रचना छापेकर,वाहन व्यवस्था- योगेश गेंदर, मयुरेश पिंगले, रामस्वरूप गेहलोद,प्रचार सामग्री- नानुराम कुमावत, विरेन्द्र शेड़गे, भरत आंजना,प्रचार अभियान- कमल वाघेला, मुकेशसिंह राजावत, कैलाश चौहान,सोशल मीडिया- हर्षवर्धन बर्वे, अमित होलकर, निलेश उपाध्याय,यात्रा एवं प्रवास- जवाहर मंगवानी, दिलीप शर्मा, महेन्द्र ठाकुर,मीडिया प्रबंधन- जयप्रकाश मूलचंदानी, रितेश तिवारी, वरूण पाल, नितिन द्विवेदी,बुथ स्तर का कार्य- प्रकाश राठौर, राजेश शुक्ला, रामविलास पटेल,न्याय-चुनाव आयोग संबंधी- मनोहर मेहता, निमेष पाठक, भूपेन्द्र कुशवाह,आंकड़े- अमित शुक्ला, विजय बिंजवा, जालमसिंह सोलंकी,प्रालेखिकरण व दस्तावेजीकरण- होलासराय सोनी, विवेक तिवारी, अंतरसिंह मौर्य,आरोप पत्र- नारायण पटेल, सत्यनारायण आजाद, श्रीमती ज्योति तोमर,वीडियो वैन- पप्पी शर्मा, गंगाराम यादव, रामेश्वर चौहान,लाभार्थी संपर्क- प्रणव मंडल, प्रीतमसिंह लूथरा, अंतर दयाल,एस.सी. संपर्क- प्रताप करोसिया, दिनेश वर्मा, सतीश मालवीय,एस.टी.संपर्क- थानसिंह सिसोदिया, आदित्य चंदेलिया, रणजीत खत्री,झुग्गी झोपड़ी अभियान- अनिल शर्मा, मुकेश शर्मा,विशेष संपर्क व्यवसायिक एवं सामाजिक-अशोक अधिकारी, धीरज खण्डेलवाल, राहुल जैन,साहित्य निर्माण, विज्ञापन बनाना व मुद्रण- भारत पारख, निलेश चौधरी,प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण- राजू जोशी, सोनू राठौर व नरेन्द्र पंवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *