भोपाल। एनआईए ने भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में पकड़े गए तीन संदिग्ध आतंकियों को सोमवार दोबारा एडीजे गिरीश दीक्षित की कोर्ट में पेश किया। इन्हें 10 अप्रैल तक ज्यूडिशयल रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले इन्हें 16 मार्च को कोर्ट में पेश कर 27 मार्च यानि तक रिमांड पर लिया था।
आज कोर्ट में दानिश अख्तर, सैय्यद मीर हुसैन और आतिश मोहम्मद को पेश किया गया। एडीजे गिरीश दीक्षित ने तीनों आतंकियों को 10 अप्रैल तक एनआईए रिमांड पर भेज दिया है।
Facebook Comments