इंदौर: सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व मकर संक्रांति मालवा और खासकर इंदौर में भी उत्साह के साथ मनाया जाता है। सोमवार को भी यही नजारा दिखाई दिया। हालांकि तिथियों की घटबढ़ के चलते मंगलवार को भी मकर संक्रांति मनाई जाएगी, बावजूद इसके लोगों के उल्लास में कोई कमीं नहीं रही। तिल- गुड़ का वितरण कर एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी गई। पशुओं को चारा खिलाकर पुण्यलाभ लिया गया वहीं गिल्ली- डंडा जैसे पारंपरिक खेल खेलने की रस्म भी निभाई गई। यही नहीं पतंगबाजी का भी लुत्फ उठाया गया। लोगों ने घर की छतों से और खुले मैदानों में जाकर खूब पतंग उड़ाए और पेंच लड़ाए।
खूब हुई सियासी पतंगबाजी
मकर संक्रांति पर सियासी पतंगबाजी का दौर भी चला।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार भी पतंगबाजी की लेकिन उनका क्षेत्र बदल गया। अपना परंपरागत इलाका छोड़कर वे विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र में पतंग उड़ाने पहुंचे। तीन इमली स्थित मैदान पर कैलाशजी ने न केवल पतंगबाजी का मजा लिया बल्कि तिल-गुड़ वितरित कर लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। कैलाशजी के साथ विधायक रमेश मेंदोला, पार्षद चंदू शिंदे सहित बीजेपी के कई नेता, कार्यकर्ता और क्षेत्र के आम लोग मौजूद रहे।
उधर कांग्रेस के नेताओं ने भी जगह- जगह तिल- गुड़ वितरण कर पर्व की खुशियां बांटी। प्रदेश में सरकार बनने की उनके चेहरों पर छलक रही थी। देर शाम तक तिल- गुड़ की मिठास बाटने का सिलसिला चलता रहा।