नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यहां एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से सफर किया। केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार भी मुख्यमंत्री के साथ भोपाल से आये थे। मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री आज यहां भोपाल से विमान द्वारा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने आये थे। किन्ही कारणवश विमान नई दिल्ली में देरी से पहुॅंचा। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक तय समय 6 बजकर 30 मिनट पर भाजपा कार्यालय अशोका रोड में शुरू हो गयी थी। मुख्यमंत्री ने दिल्ली टेफिक जाम के पिछले अनुभवों को देखते हुए और बैठक में जल्द से जल्द शमिल होने तथा बैठक को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने मेट्रो से सफर करने का निर्णय लिया । मुख्यमंत्री ने टी-3 टर्मिनल से एयरपोर्ट मेट्रो में एक आम नागरिक की तरह सफर किया। सफर में केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री के साथ-साथ आवासीय आयुक्त मध्यप्रदेश शासन सहित मध्यप्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सफर किया। एयरपोर्ट मेट्रो का सफर केवल 19 मिनट का था। शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर उतरकर मुख्यमंत्री 10 मिनट में भाजपा कार्यालय पहुॅंच गये।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट से मेट्रो से सफर किया
Last Updated: January 21, 2017 " 05:17 am"
Facebook Comments