रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि सीएम शिवराज सिंह ने मप्र में विकास की गंगा बहाई है। उन्होंने लाखों आवासहीनों को छत उपलब्ध कराई, किसानों को बिना ब्याज का लोन दिलाया और भुगतान पर भी 10% की छूट दी। शिवराजजी की अगुवाई में मप्र समृद्ध प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहा है। जनता का आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है और बीजेपी बहुमत के साथ चौथी बार भी सरकार बनाएगी। रेल मंत्री श्री गोयल सोमवार को पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सरकार ने बीते 5 वर्षों में मप्र में रेल सेवाओं के विस्तार के लिए 21 हज़ार करोड़ रु. दिए हैं। कांग्रेस की यूपीए सरकार की तुलना में 8 गुना रेल लाइन का विस्तार, दोहरीकरण और डबलिंग का काम मप्र में किया जा रहा है। 711 स्टेशनों पर मुफ्त वाई- फाई सेवा उपलब्ध कराई गई है और जल्दी ही 6 हज़ार स्टेशनों पर ये सेवा मिलने लगेगी।उन्होंने कहा कि हबीबगंज को विषस्तरीय स्टेशन बनाया जा रहा है।
रेल मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जातिवाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। शिवराज के मुकाबले कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है। राम मंदिर को लेकर पीयूष गोयल का कहना था कि ये आस्था का मामला है। राम मंदिर जरूर बनेगा लेकिन फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है।
मप्र में चौथी बार भी बनेगी बीजेपी की सरकार- गोयल
Last Updated: November 19, 2018 " 04:22 pm"
Facebook Comments