इंदौर : माँ अहिल्या की नगरी इंदौर के सफाई में चौका लगाने में यहां के नागरिकों के साथ सफाई मित्रों का भी बड़ा योगदान है। सफाई मित्रों की दिन- रात की मेहनत से ही इंदौर ने पूरे देश में स्वच्छता का डंका बजाते हुए चौका लगाया है। ये बात क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर ने कही। वे बुधवार को स्नेहलता गंज में आयोजित सफाई मित्रों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने सफाई मित्रों को उनके द्वारा किये गए परिश्रम और मेहनत पर बधाई दी। साथ ही फूलमाला पहनाकर और शॉल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में सफाई मित्र महिलाओं को साड़ी भी उपहार स्वरूप भेंट की गई।
सम्मान समारोह में मिलिंद दिघे, कैप्टन उत्तमसिंह तोमर, ओम नम्र, विजय मुशी , प्रभु कुशवाह, शैलेश कुशवाह, विनायक दिघे, हितेंद्र वगदे, आनंद मोहिते, अंकित महाले, श्यामसुंदर शर्मा, आशा यादव सहित आसपास के रहवासी मौजूद रहे।
मराठा नवनिर्माण सेना ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
Last Updated: August 26, 2020 " 05:35 pm"
Facebook Comments