गैंग बनाकर दे रहे थे वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम।
महिला मित्रों को घुमाने और महंगे शौक पूरे करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो बदमाश भँवरकुआं पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। गैंग बनाकर वारदात करने वाले यह बदमाश बुलैट व महंगी मोटरसाइकिल चुराते थे। आरोपियों से चोरी किए हुए 10 दो पहिया वाहन जब्त किए गए जिनकी कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों ने थाना भँवरकुआं सहित थाना परदेशीपुरा, तुकोगंज, MIG, हीरानगर व विजय नगर से दो पहिया वाहन चुराना कबूला। उनके एक फरार साथी की तलाश की जा रही है।
वाहन चैकिंग में पुलिस ने एक संदिग्ध बदमाश को बिना नंबर की बुलैट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा, पूछताछ में उसने अपना नाम प्रभु सिंह भाटी उम्र 24 साल निवासी विदासर जिला चुरु (राजस्थान) हाल निवासी सर्वानंद नगर भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर होना बताया। विस्तृत पूछताछ में आरोपी ने चोरी के मोटरसाइकिल अपने साथी कपिल सोनी उम्र 20 साल निवासी ग्राम हरगांव थाना खातेगांव जिला देवास को बेचना बताया। कपिल सोनी से वह ऑनलाइन रुपये लेता था, उसे भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपने एक अन्य साथी पवन के साथ वाहन चोरी की घटना भँवरकुआं सहित शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी करना स्वीकार किया। बदमाश पवन अपने साथ 2 बुलैट लेकर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
पकडे गये बदमाशो से चोरी के कुल 10 दोपहिया वाहन जिसमें 6 बुलैट व 3 पल्सर व 1 एक्टिवा कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये का मश्रुका पुलिस टीम ने जब्त किया है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।