महिला सशक्तिकरण को समर्पित होगी कोल इंडिया की ‘रन फॉर हर’

  
Last Updated:  January 24, 2025 " 10:14 pm"

11वीं बार दौड़ेगा इंदौर।

इंदौर : इंदौर न केवल स्वाद में बल्कि स्वास्थ्य में भी नए आयाम रच रहा है।पिछले दशक में इंदौर मेडिकल हब के रूप में विकसित हुआ है, जिसमें इंदौर में होने वाले आयोजनों ने महती भूमिका निभाई है। इसी कड़ी में एकेडमी ऑफ़ इंदौर मैराथनर्स (एआइएम) ने अपने कोल इंडिया इंदौर मैराथन के ग्याहरवे एडिशन के लिए तैयारी पूरी कर ली है। इंदौर मैराथन 10 वर्षों से फरवरी के पहले रविवार को “फिटनेस उत्सव” के रूप में मनाई जा रही है। इस बार रविवार 2 फरवरी 2025 को यह “स्वास्थ्य का कुंभ” आयोजित होने जा रहा है। शहर के अलग अलग हिस्सों से शुरू होने वाली यह मैराथन नेहरू स्टेडियम पर आकर खत्म होगी। कोल इंडिया इंदौर मैराथन महिलाओं के नाम होगी, जिसकी थीम “रन फॉर हर” होगी जिसका उद्देश्य महिलाओं के लिए और महिलाओं को जागरूक करना है।

एकेडमी के संरक्षक एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मैराथन को लेकर कहा, “इंदौर शहर स्वच्छता के साथ फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश का मार्गदर्शन कर रहा है। कोल इंडिया इंदौर मैराथन जैसे आयोजन शहरवासियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस साल ‘रन फॉर हर’ थीम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण का जो संदेश दिया जा रहा है, वह सराहनीय है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में इस स्वास्थ्य के कुंभ में अपनी भागीदारी दर्ज करें।”

एकेडमी के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया, “यह बेहद ही हर्ष का विषय है कि हम इंदौर मैराथन लेकर एक बार फिर हाजिर हैं, हमारा एकमात्र लक्ष्य इंदौर को फिटनेस की राजधानी बनाना है। रविवार 2 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली यह मैराथन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित है। संयोगवश इस बार 02 फरवरी को ही बसंत पंचमी का शुभ अवसर है जहाँ हम मां सरस्वती की आराधना करते हैं, जो शिक्षा और ज्ञान की देवी हैं, इससे बेहतर मौका शायद ही कोई हो सकता है।इसके अलावा, एकेडमी पूरे साल महिलाओं की फिटनेस और सुरक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी ।’रन फॉर हर’ थीम का उद्देश्य महिला रंनर्स के लिए एक स्वागत योग्य और सहायक वातावरण बनाना है | महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए हमनें पंजीकरण विशेष छूट दी है|”

एकेडमी के सचिव सुमित रावत ने बताया कि कोल इंडिया इंदौर मैराथन ने शहर में फिटनेस के प्रति गहरी जागरूकता पैदा की है। सैकड़ों लोग जिन्होंने पहले 100 मीटर भी नहीं दौड़ा था, अब हाफ और फुल मैराथन में भाग ले रहे हैं। रनिंग के स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए शहर के कई डॉक्टरों ने भी न केवल इसे अपनाया है, बल्कि अपने मरीजों को भी रनिंग की सलाह दी है। इस बार के नारी शक्ति को समर्पित इस मैराथन में महिलाएं अपने सामूहिक ग्रुप पंजीयन भी करा सकती हैं। साथ ही, जो महिलाएं दौड़ के लिए प्रशिक्षण लेना चाहती हैं, वे केसरबाग स्थित चमेली देवी स्कूल के पास के मैदान और नेहरू स्टेडियम में एकेडेमी द्वारा संचालित “रनर्स क्लीनिक” पर सुबह 6 बजे से 7:30 बजे तक निःशुल्क प्रशिक्षण ले सकती हैं।

रेस डायरेक्टर विजय सोहनी ने बताया कि इस बार यह मैराथन 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और 21 किमी की श्रेणियों में आयोजित होगी। मैराथन की सभी रन नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी। 3 किमी की रन यशवंत क्लब से, 5 किमी की रन राजवाड़ा, 10 और 21 किमी की रन नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी। सभी रनर्स के समय को उनकी बिब पर लगी इलेक्ट्रॉनिक चिप के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाएगा। दौड़ के दौरान पेसर्स (अनुभवी धावक) मौजूद रहेंगे, जो प्रतिभागियों को एक निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने में मदद करेंगे। इस बार पेसर्स के चयन के लिए 100 से अधिक आवेदन आए, जिनमें से 9 श्रेष्ठ रनर्स को चुना गया है।सभी मार्गों पर समुचित हाइड्रेशन की व्यवस्था की जाएगी। जो लोग नियमित वॉक करते हैं, वे 3 या 5 किमी की दौड़ में भाग लेकर खुद को प्रेरित कर सकते हैं और मैडल प्राप्त कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।

पंजीयन प्रक्रिया :- मैंराथन के लिए पंजीयन प्रक्रिया अंतिम चरणों में है। प्रतिभागी www.indoremarathon.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। निर्धारित संख्या पूरी होते ही पंजीयन बंद कर दिए जाएंगे। स्पॉट पंजीयन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क वेबसाइट: www.indoremarathon.in पर संपर्क किया जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *