महू रेलवे स्टेशन पर भी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना- प्रदर्शन

  
Last Updated:  October 21, 2020 " 12:16 pm"

महू : AIRF एवं WREU शाखा डॉ. अंबेडकर नगर महू में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF) एवं वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन (WREU) के आह्वान पर मंगलवार 12:30 पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया । केंद्र सरकार की हठधर्मिता और कर्मचारियों के हितों पर केंद्र सरकार द्वारा किये जा रहे कुठाराघात के विरोध में यह धरना प्रदर्शन किया गया । इस धरना प्रदर्शन को बोनस डे के रूप मनाया गया । धरना प्रदर्शन के जरिए निम्नलिखित मांगे पूरी करने की मांग की गई।
1) 2019 – 20 के बोनस की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, जिसके आदेश तुरंत जारी किए जाए ।
2) NPS हटाओ OPS लाओ । 3) Night duty allowance (NDA) का भुगतान किया जाए।
4) महंगाई भत्ते (DA) का पूरा भुगतान तुरंत किया जाए।
5) भारतीय रेल का निजीकरण बंद हो।
6) सभी रिक्त पद को अविलंब भरा जाए।
7) ट्रैक मैन का CRC लागू करो।
8) सभी भर्ती के 10% पदों को LDCE द्वारा सभी केटेगरी के ग्रुप डी के कर्मचारियों से भरा जाए।
डॉ. अंबेडकर नगर महू के रेलवे स्टेशन डॉ. अंबेडकर नगर के समक्ष दिए गए इस धरने के दौरान केन्द्र सरकार की गलत नीतियों पर नारेबाजी कर रेल कर्मचारियों ने अपना असंतोष जताया ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *