इंदौर : अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 02 तस्कर, क्राईम ब्राँच इंदौर की कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए। आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम (ब्राउन शुगर) अवैध मादक पदार्थ (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए), 01 दोपहिया वाहन एवं 01 मोबाइल बरामद किया गया।
मुखबिर की सूचना पर डीआरपी लाइन लोखंडे ब्रिज के पास से पकड़े गए इन आरोपियों के नाम विकास पिता अशोक कुमार जैन निवासी 1/5, श्रीराम कॉलोनी, बुधवारिया, एसबीआई गली, कोतवाली, उज्जैन और विवेक माहेश्वरी पिता सुनील निवासी 372 सीएस – 1, स्कीम नंबर 78, लसुड़िया, इंदौर होना बताए गए हैं।
आरोपियों के विरुद्ध इंदौर एवं उज्जैन जिले में पहले से कई अपराध पंजीबद्ध हैं। उनके खिलाफ थाना अपराध शाखा, इंदौर पर धारा 08/21, एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Facebook Comments